MP Panchayat Election 2022 : सीएम शिवराज ने परिवार के साथ किया मतदान, मंदिर में पूजा अर्चना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में तीसरे दौर का मतदान आज हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी आज परिवार के साथ सीहोर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव जैत पहुंचे और मतदान किया। इसी के साथ उन्होने जैत में मंदिर पहुंचकर सपरिवार विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना भी की। सीएम ने कहा कि ‘हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि और आनंद के दीप देदीप्यमान हों, यही कामना करता हूं।’

आज 39 जिलों में 92 जनपद के 6607 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का प्राण और आत्मा है। हम मत के माध्यम से ही अपनी सरकार चुनते हैं। उन्होने कहा कि उनकी अपील मानते हुए उनके गांव जैत में जनता ने अपने सरपंच और सारे पंचों को निर्विरोध चुना है। ये एक समरस पंचायत है। जनपद सदस्य का चुनाव भी निर्विरोध हुआ है। बस जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं और उन्होने भी अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ वोट डाला है। इसी के साथ सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की कि निर्वाचित सरकारें प्रदेश, देश, नगर और गांव चलाती है इसीलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।