MP News: सरकार द्वारा घोषित की गई शराब नीति ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय : उमा भारती

uma bharti

MP News Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। इसमें एक दर्जन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर के निर्णय लिया गया । इसमें सबसे खास मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में शराब को हतोत्साहित करने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं।

सरकार के इस फैसले से मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती काफी खुश नजर आई और उन्होंने एक के बाद एक इस विषय में कई ट्वीट किए हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में मंत्री परिषद की बैठक के दौरान हमारी सरकार द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय है जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के सभी नागरिक खासकर महिलाएं धन्यवाद देते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।