MP News : ऊर्जा क्षेत्र में आधुनिकीकरण के लिए मध्य प्रदेश को मिलेंगे 13 हजार करोड़ रुपये

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) को ऊर्जा क्षेत्र में आधुनिकीकरण और अधोसंरचना विकास (Modernization and Infrastructure Development in the Energy Sector) के लिए 13 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह  ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में किए जा रहे सुधार प्रशंसनीय हैं। यहाँ विद्युत हानि कम करने की योजना और अपनाए गए नवाचार अभिनव और अनुकरणीय हैं। राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का आभार व्यक्त किया है ।

सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए रोड मैप तैयार


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....