करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

Two employees engaged in assembly duty died

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना सिटी कोतवाली थाना (Morena City Kotwali Police Station) क्षेत्र के आजाद नगर में छत पर भरे पानी को निकालते समय महिला करंट की चपेट में आकर झटपटाने लगी। तभी तड़पती हुई मां को बचाने के लिए 12 साल का बेटा दौड़ा, लेकिन उसे भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की करंट से झुलसकर मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार की दोपहर आजाद नगर, वासुदेव कॉलोनी में हुई है। इस घटना के बाद से लोगों में बिजली कंपनी को लेकर आक्रोश फूट पड़ा है, क्योंकि कॉलोनी के कईयों घरों की छत और छज्जे पर बिजली के तार झूल रहे हैं।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 7 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”