बाघ की खाल से करना चाहते थे रूपयो की बारिश, 8 आरोपी गिरफ्तार

Balaghat Tiger Skin Seized : वन्यप्राणियों के नाखून, खाल और बाल से रूपयो की बारिश होने के अंधविश्वास के कई मामले पूर्व में भी जिले में सामने आते रहे है। जिसके चलते वन्यप्राणियों के शिकार की प्रवृत्ति भी बढ़ी है। नया मामला भी रूपयों की बारिश से ही जुड़ा है, जिसमें आरोपी बाघ की खाल के साथ रूपयो की बारिश कर पाते, इससे पूर्व ही वनविभाग की टीम ने उन्हे दबोच लिया।

आरोपी गिरफ्तार 
घटना 25 दिसंबर की अलसुबह की है, जब लगभग 2 से ढाई बजे के बीच लालबर्रा थाना अंतर्गत सिहोरा में तीन आरोपियों को पुलिस ने ढाबे से संदेह के आधार पर पकड़ा। जिसके बाद बाघ की खाल में संलिप्त अन्य 5 आरोपियो को और गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इस मामले में एक और आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से बाघ की खाल सहित दो मोटर सायकिल बरामद की है। जिसमें वनविभाग इस पूरे मामले की कड़ी दर कड़ी जोड़ने और बाघ के शिकार से जुड़ी जानकारी जुटाने में जुटी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur