कलेक्टर का यू टर्न, आखिर क्यो बदलना पड़ा आदेश !

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वैक्सीन ना लगवानें पर आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश रद्द कर दिया गया है, 10 नवंबर को सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन ने यह आदेश जारी किया था, जिसे शनिवार को आपदा प्रबंधन समिति के सुझाव के बाद रद्द कर दिया गया है।

Karnataka : मां की मौत के बाद गर्भ में पल रही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला, दुर्लभ केस

गौरतलब है कि सिंगरौली जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने टीकाकरण मामले में सख्त आदेश जारी किए थे। आदेश में कहा गया था कि अब वो व्यक्ति बच नहीं सकेगा, जिसने कोरोना वैक्सीन लगवाने में आनाकानी की। वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। आदेश के मुताबिक, 15 दिसंबर तक दोनों डोज नहीं लगवाए गए तो सार्वजनिक कार्यक्रम, होटल, निजी संस्थानों या कंपनियों में नौकरी करने वालों पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur