CUET PG 2022 परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, UGC प्रमुख ने किया तारीखों का ऐलान, सितंबर में आयोजित होगी परीक्षा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। साढ़े 3 लाख CUET PG छात्र छात्राओं (CUET PG Students) के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने CUET PG Exam 2022 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। दरअसल यह परीक्षा 1 सितंबर से आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी की परीक्षा द्वारा आयोजित की जानी है। बता दें कि सितंबर महीने में परीक्षा (Exam) का आयोजन किया जाएगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) के माध्यम से छात्र पीजी कोर्स में दाखिला लेने की पात्रता रखेंगे।

यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर महीने के 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11 तारीख को सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शहर की जानकारी और एडमिट कार्ड अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। वही NTA द्वारा एग्जाम का विस्तृत शेड्यूल और शिफ्ट भी घोषित किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi