चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 1 घंटे बढ़ेगा मतदान का समय, जाने मुख्य फैसले

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले (corona cases) और नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron) के बीच चुनाव आयोग (election commission) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने संक्रमण की रफ्तार के बीच चुनाव कराए जाने पर स्थिति साफ कर दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी सूरत में चुनाव नहीं टाले जाएंगे। हालांकि चुनाव मतदान के लिए 1 घंटे का समय बढ़ाया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी।

संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा। बैठक में चुनाव आयोग ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा Corona Third Wave की आशंका के बीच चुनाव कराए जाने पर सहमति जताई गई है। हालांकि विधानसभा चुनाव में Corona की स्थिति को देखते हुए दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के लोगों को घर से मतदान करने की सुविधा की मांग की गई है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्षीय लोगों को घर से मतदान की सुविधा दी जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi