सहारा के खिलाफ फिर शुरू हुआ भुगतान जन-आंदोलन, PM और सांसद को भेजे जा रहे है पोस्टकार्ड

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में बीते कई दिनों से सहारा इंडिया के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है जो कि शहर के बाद अब ग्रमीण अंचलों में भी शुरू हो गया है,जबलपुर की सिहोरा तहसील में “सहारा भुगतान जन की आवाज़” का आज तीसरा दिन,जिसमे हज़ारो की तादाद में सहारा निवेशकों ने अपनी भावनाएं जबलपुर लोकसभा के सांसद राकेश सिंह जी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से लिखी है।

यह भी पढ़े.. MP के स्कूल मे पढ़ें शहीद को बेटे और बेटी ने ऐसे दी “अंतिम विदाई”

गौरतलब है कि जबलपुर के जो जनप्रतिनिधि है चाहे पक्ष के हो य फिर विपक्ष के जिन्हें बड़ी ही आशा और उम्मीद के साथ जनता ने पदों पर बैठाया है और वो वादा भी करते है कि उन पर जब भी कोई संकट या विपदा आती है तो वह उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे, मगर ऐसा हुआ नही,सभी जानते है इतने बड़े मुद्दे पर जहां पर जबलपुर की लगभग 3 लाख की आबादी अपने भुगतान के लिए सहारा के खिलाफ लडाई लड़ते हुए संघर्ष कर रही है वही ये जवाबदार गहरी निंद्रा में सो रहे, ऐसे में इनको जगाने के लिए कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा अपने साथियों के साथ “सहारा निवेशक जन की बात” कार्यक्रम के तहत आने वाले हफ्ते में जबलपुर से सभी सहारा कार्यालयों के समक्ष पंडाल लगा कर पोस्टकार्ड अभियान चला रहे है, कांग्रेस नेता ने अपील की है कि अगर आप भी सहारा निवेशक है तो अपने पास के सहारा कार्यालय में पहुंचे एवं अपनी भावनाएं पोस्टकार्ड के माध्यम से जवाबदारों तक पहुचाने के इस अभियान में शामिल हो।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur