BJP नेता ने लिखा Scindia को पत्र, “ऐसे मिल सकता है SAHARA में फंसा निवेशकों का पैसा वापस”

sahara india

मुरैना, नितेन्द्र शर्मा। सहारा इंडिया (SAHARA India) में फंसे निवेशकों (investors) के करोड़ों रुपए को निकलवाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ जहां SAHARA मामले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अटके हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ अब जिला मंत्री भी निवेशकों के पैसे वापसी को लेकर गतिविधियां अपना रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुरैना के जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला (rajendra shukla) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सहारा इंडिया कंपनी की विभिन्न कोऑपरेटिव सोसायटीयो में मुरैना जिले के हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया वापस दिलाने का आग्रह करते हुए कुछ सुझाव दिए हैं।

सहारा इंडिया कंपनी की विभिन्न कोऑपरेटिव सोसायटीयो में फसे छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के हजारों निवेशकों के लगभग 15 करोङ रू वापस दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी प्रभावी कार्रवाई की है। दरअसल विभिन्न कोऑपरेटिव सोसायटीयो में निवेशकों के पैसे तो कंपनी ने निवेश करा लिए लेकिन परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें वापस नहीं किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi