Corbevax Vaccine के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी का इंतजार, 5 से 12 आयु वर्ग के लिए की है सिफारिश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने के बीच खबर आ रही है कि अब पांच से 12 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण (DCGI Subject Committee) की एक विशेषज्ञ समिति ने बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 निरोधक टीके कोर्बेवैक्स (Corbevax Vaccine) के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की है। जिसके बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अंतिम मंजूरी से पहले वैक्सीन को डीसीजीआई की अनुमति का इंतजार है। वर्तमान में यह वैक्सीन 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाई जा रही है।

यह भी पढ़े…MP News : रायसेन की युवती ने इंदौर में इसलिये लगाई फांसी, पिता होशंगाबाद में पुलिस विभाग में है पदस्थ।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”