राज्य सरकार का तोहफा, अब इन कर्मचारियों को मिलेगा भी OPS का लाभ, आदेश जारी, 30 जून तक विकल्प भरने का समय

pensioners pension

Roadways Employees Old Pension scheme : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अब रोडवेज कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। नगर निगम, यूआईटी, बिजली कंपनियां या अन्य निगम), राजकीय उपक्रम और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के बाद अब राजस्थान सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों और पेंशनरों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला किया है। इस संबंध में राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर दिए है।

6000 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

इससे प्रदेश के करीब 6000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। आदेश के तहत जिन कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं मिल रहा है, वह 30 जून तक आवेदन करके ओपीएस का विकल्प ले सकता है। हालांकि रिटायर्ड कर्मचारियों को इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब CPF या EPF के तहत मिली एकमुश्त राशि को रोडवेज के कोष में 12 फीसदी ब्याज के साथ एकमुश्त जमा करवाएंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)