सीएम शिवराज की चेतावनी का असर, हुक्का बार पर पुलिस का छापा, तीन पकड़े

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नशाखोरी से जुड़े कारोबार पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के सख्त निर्देश के बाद प्रदेश में पुलिस सहित अन्य सम्बंधित विभाग अलर्ट मोड पर हैं। ग्वालियर में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में पुलिस ने सिटी सेंटर क्षेत्र में एक कैफे पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार (Hookah bar raid) पर छापा मारा। पुलिस (Gwalior Police) ने यहां से हुक्के सहित उसमें प्रयोग किये जाने वाले नशे के फ्लेवर जब्त किये।  पुलिस ने यहाँ से कैफे कर्मचारी और हुक्का पि रहे दो लोगों को हिरासत में लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 अक्टूबर से प्रदेशभर में नशामुक्ति अभियान शुरू किया है, सीएम डीजीपी से प्रतिदिन की कार्यवाही का अपडेट ले रहे हैं। सीएम के सख्त कदम के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है , ग्वालियर पुलिस ने भी शहर में सूचना तंत्र को मजबूत कर नशे के कारोबारियों पर एक्शन शुरू कर दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....