पंचायत चुनाव के बीच तुलसी सिलावट ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से ये बड़ी मांग

तुलसी सिलावट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election 2021) की सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) में जल-संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक बड़ी मांग की है।जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब तुलसी सिलावट ने सिंधिया से तिरुपति, शिरडी, जम्मू एवं देहरादून के लिये इंदौर से हवाई सेवा शुरु करने की मांग की है।

कर्मचारियों को New Year गिफ्ट, बढ़े हुए DA का होगा नकद भुगतान, दिसंबर में बढ़कर आएगी सैलरी!

कैबिनेट मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने तिरुपति, शिरडी, जम्मू एवं देहरादून के लिये इंदौर से हवाई सेवा प्रारंभ करने  की केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  से मांग करते हुए कहा है कि इंदौर से मध्यप्रदेश के सभी नगरों की सहज परिवहन कनेक्टिविटी होने के कारण इन सेवाओं का प्रदेश के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। विगत वर्षों में संकट से व्यथित श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भावना को ध्यान में रखते हुए  सिलावट ने सिंधिया से हवाई सेवाएँ प्रारंभ किये जाने का अनुरोध किया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)