रीवा लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा नायब तहसीलदार, रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, मामला दर्ज

bribe News

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिनों दिन भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे है, आए दिन लोकायुक्त-EOW द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta Police) टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नायब तहसीलदार को 5000 kr रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

कर्मचारियों का इंतजार होगा खत्म! 2 लाख तक बढ़ेगी सैलरी, एरियर भी मिलेगा, जानें नई अपडेट

मिली जानकारी के अनुसार, रीवा लोकायुक्त टीम ने हनुमना तहसील के पहाड़ी वृत्त के नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) भुवनेश्वर सिंह मरावी को 5 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने जमीन के एक मामले में स्थगन समाप्त करने को लेकर यह रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता अधिवक्ता अश्वनी द्विवेदी पुत्र नरेंद्र कुमार द्विवेदी निवासी नयागांव ने रीवा लोकायुक्त एसपी से की गई थी।इसके बाद टीम ने मामले की जांच की और शिकायतों की पड़ताल के बाद ट्रैप करने की योजना बनाई गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)