MP News : सुरेश पचौरी ने बीजेपी की विकास यात्रा पर उठाए सवाल, शिवराज सरकार को घेरा

Suresh Pachauri attack on Shivraj government : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की तथाकथित विकास यात्रा के नाम पर सरकार अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही है। उन्होने कहा कि इसे लेकर जहां जनता सवाल खड़े कर रही है वहीं बीजेपी के कतिपय नेता भी सवाल उठा रहे हैं। अच्छा ये हो कि इस विकास यात्रा में बताया जाए कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकारों ने आम जनता की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाएं, इनकी क्या उपलब्धियां हैं और इन्होने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे वो कितने पूरे हुए कितने अधूरे रहे और उन सबपर अमल क्यों नहीं हो पा रहा है।

शिवराज सरकार पर हमला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘सफलता वह होती है जिसे सब खुले मन से स्वीकार करे। खुद अपनी तारीफ करना अपने मुंह मियां मिट्ठू होना कहलाता है। मध्यवप्रदेश की भाजपा सरकार अभी यही कर रही है। अपनी सफलता को बताने के लिए भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और नेता गांव-शहर में घूम रहे हैं। सवाल उठना चाहिए कि तथाकथित विकास को दिखाने के लिए यह यात्रा सरकारी खर्चें पर निकाली जा रही हैं यानी जनता की गाढ़ी कमाई से मिले टैक्स को यूं ढिंढोरा पीटने में खर्च किया जा रहा है। सरकार जोर-शोर से झूठ बोल रही है और खुद भाजपा के नेता सवाल उठा रहे हैं। कोई मंत्री दर्जा प्राप्त नेता भ्रष्टाजचार की पोल खोल रहा है तो कोई मंत्री सवाल पूछ रही जनता से धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं। वही दूसरी और भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।’ उन्होने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने विकास किया है तो वह दिखना भी चाहिए। जनता को यह विकास का अनुभव करना चाहिए। लेकिन जनता तो शिकायत कर रही है कि बिजली नहीं है, पानी नहीं है, प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा नहीं आया, फसल बीमा नहीं मिला। किसान कर्ज माफी क्यों बंद की गई ? सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 हज़ार रुपए क्यों नहीं की गई ? 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली योजना क्यों बंद की गई? मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा में सड़कों की हालत देख ली होगी क्या अब भी वह यही कहेंगे की मध्यप्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से बेहतर हैं?


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।