MP छात्रों को बड़ी राहत, छात्रवृति योजना से उच्च शिक्षा में मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में दिव्यांग छात्रों (disabled student) को एक बार फिर से राहत दी गई है। दरअसल कोरोना काल के समय बंद हुई दिव्यांग विद्यार्थियों की राष्ट्रीय छात्रवृति योजना (Scholarship scheme) को एक बार फिर से शुरू किया गया है। कोरोना के समय विद्यार्थियों की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को 2 साल के लिए बंद रखा गया था।

इस दौरान स्कूल और कॉलेज भी बंद है जिसके बाद विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब एक बार फिर से पोर्टल को शुरू किया गया। साथ ही छात्रवृत्ति की ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा शुरू की गई है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi