सिंगरौली : खाट पर शव, तस्वीर ने सरकार सहित स्वास्थ्य सेवाओं की खोली पोल

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सासन चौकी क्षेत्र के ग्राम तियरा स्थिति केहरहा आदिवासी टोला में आदिवासी महिला का शव खाट पर ले जाने की घटना सामने आई,इस घटना ने शिवराज सरकार के सिंगापुर (सिंगरौली) की स्वास्थ्य सुविधाओ की हकीकत को सामने ला दिया। टोला में स्थिति जंगल में किसी जहरीले कीड़े के काटने से मृत महिला का शव उठाने सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया नतीजन परिजन शव को खाट पर रख कर लाने की तस्वीर सामने आई।

यह भी पढ़ें… जबलपुर : अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद भोपाल में अलर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के हकीकत के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तियरा के केहरहा आदीवासी टोला स्थिति जंगल में प्रातः 5 बजे किसी जहरीले कीड़े के काटने से जागमती पंडो महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूचना के बाद पुलिस दल शव वाहन नही पहुंचने की वजह से परिजन स्वयं शव को खाट पर रख कर पुलिसिया कार्यवाही के लिए लाने को मजबूर हुए। महिला का शव खाट पर ले जाने की तस्वीर वायरल होने के बाद लोग शासन प्रशासन के स्वास्थ्य सुविधाओं पर चुटकी लेते हुए कहने लगे हैं की शिवराज के सिंगापुर में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सिंगरौली जिले में भाजपा के तीनो विधायक व भाजपा सांसद होने के बावजूद जिले की स्वास्थ व्यवस्था आज भी बेपटरी है वही सिंगरौली की जनता मूलभूत सुविधाओं के  अभाव से जूझ रही है


About Author
Avatar

Harpreet Kaur