मिड-डे-मील राशन वितरण में लापरवाही, स्कूलों में नहीं पहुंचा मार्च का खाद्यान्न, विभाग ने निगम को पत्र लिख जताई नाराजगी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल की व्यवस्था (MP School) को सुदृढ़ करने के साथ ही कुपोषण (malnutrition) से लड़ने की तैयारी में बच्चों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रही और विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह से गंभीर है। वहीं दूसरी तरफ Mid-Day-Meal मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भारी गड़बड़ी देखने को मिली है। दरअसल अब तक बच्चों के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। विभाग (Department) की लापरवाही सामने आने के बाद विद्यार्थियों तक इस सेवा का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।

मध्यान्ह भोजन के लिए मार्च का खाद्यान्न अभी तक उचित मूल्य की दुकान पर नहीं पहुंचने के बाद अब राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के इस लापरवाही पर विभाग ने आपत्ति उठाई है। दरअसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) में इस पर आपत्ति जताते हुए निगम के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को कुल 12067 टन खाद्यान्न उचित मूल्य की राशन दुकानों पर पहुंचाने थे लेकिन सिर्फ 1025 पहुंचाए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi