CM Shivraj के अधिकारियों को सख्त निर्देश- मुझे परिणाम चाहिए, जन-धन का न हो दुरूपयोग

कैबिनेट बैठक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जन हितैषी योजनाओं (schemes) के कारण उनको लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) अब सख्ती के मूड में आ गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें सभी योजनाओं पर कार्यों का प्रभाव 2 वर्ष में परिलक्षित होना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं की प्रतिपूर्ति के परिणाम चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कहा है कि प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से राज्य नीति आयोग कम समय में पूर्ण होने वाली योजनाएँ बनाएँ, नीतियाँ निर्धारित करे, उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जल्द से जल्द परिणाम सामने लाएं। इस उद्देश्य से सर्वोच्च प्राथमिकता के कुछ कार्यक्रम एवं योजनाएँ तय कर उनके लक्ष्य निर्धारित किए जाएँ। कार्यों का प्रभाव आगामी दो वर्ष में परिलक्षित होना चाहिए, मुझे परिणाम चाहिए।सीएम शिवराज मंत्रालय में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग की तीसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi