MP News : 19 पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों को मिली भारत की नगारिकता, गृह मंत्री नरोत्तम ने सौंपे दस्तावेज

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सालों से पाकिस्तान में कट्‌टरपंथियों की प्रताड़ना झेल रहे 19 हिंदू सिंधियों (hindu sindhi) को मंगलवार को MP के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने 5 नंबर स्टॉप स्थित सिंधु भवन में भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे। लोगों ने इस अवसर पर मप्र भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का उनके प्रयासों के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के बीच लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भारत के गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी जय जयकार के नारे भी लगाए।

इस अवसर पर सिंधु भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल सचदेव, महासचिव मनोज गोलानी, ईदगाह हिल्स पंचायत के अध्यक्ष जयकिशन लालचंदानी और सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष बंशीलाल ईसरानी, विश्म्भर लाल राजदेव, डीडी मेंघानी, बंटी गोगिया सहित बड़ी संख्या में सिंधी समजा के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मंच का संचालन राजेन्द्र मनवानी ने किया।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi