सूर्य ग्रहण के कारण इन 6 राशियों पर होगा दुष्प्रभाव, बचने के लिए करें राशि अनुसार उपाय, जानें

Manisha Kumari Pandey
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का राशि और नक्षत्रों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। कुछ राशियों के लिए सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) शुभ होता है तो कुछ के लिए के यह बुरे प्रभाव लेकर आता है। इस साल 25 अक्टूबर को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। जिसका दुष्प्रभाव कई राशियों पर पड़ सकता है, इन दुष्प्रभाव से बचने के लिए यहां राशि के अनुसार कुछ उपाय बताए गए हैं।

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के जीवन में सूर्यग्रहण नौकरी पर प्रभाव डाल सकता है। परिवार में भी अन-बन हो सकती है। इन लोगों के लिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना और शिव चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ होगा। साथ ही तिल और गुड़ का दान करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"