1 दिसंबर से फरवरी तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, जानें कौन-कौन सा रहेगा रुट, ये है लिस्ट

mp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्री कृपया ध्यान दें…1 दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक एक दर्जन ट्रेनें रद्द रहने वाली है। घर से निकलने और टिकट बुक करने से पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें।इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 1 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train) कर दिया है।  ये ट्रेनें यूपी और गुजरात मार्गों पर चलाई जाती हैं।

दरअसल, हाल ही में पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि “परिचालन कारणों की वजह से, पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें सर्दियों के मौसम यानी 01/12/2021 से 28/02/2022 तक रद्द रहेंगी।इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट्स भी डायवर्ट किया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का ऐलान किया है। इसमें बांद्रा, अहमदाबाद, वलसाद, उज्जैन से आने वाली ट्रेने शामिल हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)