सेक्स रैकेट के संरक्षक टीआई सेवा से बर्खास्त..

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के अयोध्या नगर थाने के तत्कालीन TI हरीश यादव को गंभीर आरोपों के बाद जांच में आरोपी पाए जाने के बाद पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल हरीश यादव पर सेक्स रैकेट में पकड़ी गई कालगर्ल से ग्राहकों को ब्लैक्मैल करवाने और फिर अड़ी डालने सहित कई गंभीर आरोप थे। मामला सामने आने के बाद हुई जांच में रिपोर्ट आने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने हरीश यादव पर लगे आरोपों की जांच के बाद बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। तत्कालीन आईजी योगेश देशमुख के आदेश पर हरीश के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। जांच में आरोप सही पाए गए। वर्तमान में हरीश प्रशिक्षण शाखा में पदस्थ थे। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी सुभाष गुर्जर, अनिल जाट, लाड सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बताया जा रहा है की हरीश यादव अयोध्या नगर थाने इलाके की सभी कालगर्ल के संपर्क मे था।

यह भी पढ़े.. बिहार में छात्रों ने किया अजीबोगरीब प्रदर्शन, गाया रेलवे पटरी पर राष्ट्रगान

बताया जा रहा है कि मामला तब सामने आया जब निशातपुरा थाने में 28 अगस्त 2019 को मनीष नाम के युवक को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आया। तब दुष्कर्म का केस दर्ज करने वाली लड़की उससे पांच लाख रुपए की मांग करने लगी। मनीष को शक हुआ। उसने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की। उसने बताया कि वह सेक्स रैकेट के अड्‌डे में गया था। जहां, उसके वीडियो बना लिए गए। इसके बाद उसे फंसा दिया गया। इसी बीच सितंबर 2019 निशातपुरा पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली नीपा घोटे, रिजवाना नाम को गिरफ्तार किया। दोनों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अयोध्या नगर थाना प्रभारी हरीश यादव के संरक्षण में सेक्स रैकेट चलाती हैं। ग्राहकों के वीडियो बनाकर टीआई को देती हैं। टीआई ग्राहकों को रेप के केस में फंसाकर पैसा वसूलता है। टीआई और कालगर्ल में पैसे का बंटवारा कर लिया जाता है। जो ग्राहक पैसा नहीं देते उन्हें रेप के केस में फंसा दिया जाता है। तीन माह के अंदर करीब 10 लोगों को इस तरह से ब्लैकमेल किया गया था। कालगर्ल की पूछताछ के बाद टीआई हरीश को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उनकी पोस्टिंग सागर जिले हो गई थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur