MP News: शिवराज सरकार में अपने हक की बात करना अपराध: वासुदेव शर्मा

shivraj singh chouhan

Bhopal News : मध्यप्रदेश सरकार ने एमपीईबी के हजारों आउटसोर्स-संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत लोकतांत्रिक तरीके से की गई हडताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई सीधे मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई है। जिसे लेकर विपक्षी दल के लोगों ने शिवराज सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस मामले में मप्र कांग्रेस आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कर्मचारियों को डराने वाली कार्रवाई बताते हुए निलंबन तत्काल वापस लेने और सभी आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों को नौकरी बहाल करने की मांग की है।

मीडिया से की चर्चा

वासुदेव शर्मा ने मीडिया से इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ सभी संगठनों को एकजुट होकर विरोध करने की जरूरत है वरना शिवराज सरकार कर्मचारियों श्रमिकों के बोलने के संवैधानिक अधिकार को छीन कर गुलाम बना देगी। यह सरकार पूरी तरह ठेकेदारों की सरकार है इसलिए ब्लैक लिस्ट करने जैसी गैर- कानूनी कार्रवाई की गई है। बता दें कि यह हड़ताल 21 जनवरी से शुरू हुई थी, जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिला।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।