किन्नरों पर हमला करने वाला चढ़ा पुलिस के हाथ, जानें पूरा मामला

भोपाल,रवि नाथानी। राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में रहने वाले एक किन्नर (transgender) और उसकी मां पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की थी। किन्नर समुदाय के लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊसकर से की थी। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कैची और डंडा जब्त किया है।

यह भी पढ़े…मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर : अधिकारियों को लोगों की समस्या जल्द दूर करने के निर्देश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”