पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही क्या बोले “इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर”!

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रशासनिक ढांचे में कसावट और कानून व्यवस्था को सर्वोत्तम रखने उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है। जहां राजधानी भोपाल में पहले कमिश्नर के रूप में मकरंद देउस्कर को जिम्मेदारी सौंपी गई है वही मिनी मुंबई याने इंदौर शुक्रवार को नए पुलिस कमिश्नर के रूप में आईजी इंदौर रेंज हरिनारायणचारि मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को पद संभालते ही पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े ….शहडोल में छाछ पीने से बच्चे की मौत, पांच की हालत गंभीर

वही शुक्रवार को नवागत पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि मुख्य तौर पर आंतरिक सुरक्षा, अपराधो पर सख्त कदम और बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। इसके बाद पुलिस के उत्तदायित्व बढ़ गए है और पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि सीएम की मंशा के अनुसार महिलाओं, बच्चो और बुजुर्गों की सुरक्षा को ज्यादा से ज्यादा बेहतर किया जाए और अपराधियों पर सख्त लगाम हो व आम व्यक्तियों के साथ सद्भावनापूर्वक पुलिस का व्यवहार हो। इसके अलावा सभी विभागों के पुलिस उचित समन्वय के साथ काम करे और शहर की सुरक्षा को मजबूत कर आंतरिक सुरक्षा को बेहतर किया जाए इसके मद्देनजर पुलिस आपसी सामंजस्य से बेहतर तालमेल के साथ एक नए परिवेश में काम करेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur