इंदौर कपड़ा व्यापारी हत्याकांड : पुलिस ने चार आरोपियों किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

arrest

Indore News : इंदौर में मंगलवार रात को कपड़ा व्यापारी निखिल खलसे की गोली-चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के तीसरे दो नाबालिग सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया गया है फिलहाल मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं जिसमें मुख्य आरोपी विशाल ठाकुर बताया जा रहा है जिसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने के साथ ही 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर चुकी है।

पुलिस चारों आरोपियों से कर रही है पूछताछ

बता दें कि हत्या के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस को इनपुट मिला था कि निखिल के हत्यारे उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों की लोकेशन देवास के पास मिली थी। पुलिस ने तीन टीमें बनाकर देवास और उज्जैन भेजी थी। वहां से इन चारों (हर्ष चौधरी, चिराग कटारिया, सहित दो नाबालिग) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस इन चारों से पूछताछ कर रही है। और इस मामले के मुख्य आरोपी विशाल पंवार, लालू भदौरिया फरार है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”