Indian Railway: MP से होकर जाने वाली ये ट्रेनें रद्द, भोपाल-जोधपुर का भी रूट बदला

Pooja Khodani
Updated on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad Alert Today) के आज 4 दिसंबर 2021 को ओडिशा तट से टकराने के चलते ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्व तटीय रेल से होकर गुजरात की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे विभाग (Indian Railway) ने चक्रवात के असर को देखते हुए इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। PIB उड़ीसा ने रद्द ट्रेनों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है।  इसमें MP से होकर जाने वाली भी ट्रेनें शामिल है। तूफान के चलते विशाखा पट्टनम-अमृतसर, पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है वही रेलवे ट्रैक पर काम के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर का रूट बदला गया है।

MP News: ASP समेत 2 सस्पेंड, 15 कर्मचारियों को नोटिस, 3 लाइसेंस निलंबित, 2 पर जुर्माना

इसके साथ ही भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal-Jodhpur-Bhopal Express) अप और डाउन दोनों ट्रेनें इस महीने 18 दिन तक रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक और गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इस अवधि में इस ट्रेन के दोनों तरफ से 17 -17 फेरे रद्द रहेंगे ।इस रूट पर प्री नॉन और नॉन इंटरलाकिंग काम जारी रहने के कारण रेलवे ने ये ट्रेन रद्द की हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)