MP News: कमलनाथ ने किया 2023 चुनाव के बाद किसान कर्जमाफ़ी का ऐलान, नरोत्तम मिश्रा ने कसा खड़गे पर तंज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। भाजपा और काँग्रेस दोनों ही राजनीतिक जंग भी शुरू हो चुकी है। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ (Kamalnath) ने भाजपा को निशाना बनाया और ढ़ेरों आरोप लगाए। कमलनाथ के द्वारा पनागर में आयोजित कार्यक्रम को राजनीतिक दी बताया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आयोजन, 7 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे

उन्होनें इस दौरान एमपी किसानों के मुद्दे को उठाया और मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए 2023 चुनाव में जीत के बाद किसान कर्जमाफ़ी का भी ऐलान किया। किसान कर्ज माफी की बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा की, ” हमने 2018 में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया था और आगे भी किया जा रहा था, लेकिन हमारी सरकार नहीं रही इसलिए इसे बंद करना पड़ा।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"