उपचुनाव से पहले धराया शराब से भरा वाहन, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू

देवास, सोमेश उपाध्याय। खण्डवा लोकसभा अंतर्गत आने वाली बागली विधानसभा मे उपचुनाव को लेकर महज 48 से भी कम समय घण्टे शेष बचा है। इसी बीच आज बागली के चापड़ा में श्याम नगर की गरीब बस्ती में शराब से भरा वाहन पकड़ाया है।यही नही शराब वाहन के सामने ही भाजपा व कांग्रेस के नेता भी आमने-सामने दिखे। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सामने आया सिस्टम का अमानवीय चेहरा, इलाज के अभाव में बुजुर्ग की निकली जान पड़े कीड़े

कांग्रेस ने भाजपा जिला महामंत्री पोपेंद्र सिंह बग्ग्गा पर आरोप लगाया है कि बग्गा शराब बटवा रहे थे, तो वही बग्गा ने बताया कि वे उस बस्ती में पार्टी पदाधिकारियों के साथ डौर-टू डौर सम्पर्क कर रहे थे।वे तो भीड़ देख कर वाहन पास पहुँचे थे।वायरल वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक कप्तान, ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर भाजपा जिला महामंत्री पोपेंद्र सिंह बग्गा व मण्डल अध्यक्ष टिकेंद्र प्रताप सिंह बहस करते दिख रहे है। जिला महामंत्री बग्गा ने भी एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर आदर्श आचार सहिंता के उलंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष साइलेन्स पीरियड में भी क्षेत्र में घूम रहे है जबकि वे अन्य विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है। वाहन में करीब 60 पेटी देशी मदिरा है। हालांकि यह साफ नही हो पाया कि शराब कौन बँटवा रहा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur