खरगोन दंगे की पीड़ित लक्ष्मी की शादी आज, कृषि मंत्री कमल पटेल करेंगे कन्यादान

खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन दंगों में पीड़ित लक्ष्मी मुछाल ने कभी सोचा नहीं था कि दंगों ने उसे जो दर्द दिया है उस पर सरकार कुछ इस तरह मरहम लगाएगी की जिंदगीभर का नाता ही जुड़ जाएगा, आज यानि की 20 मई को लक्ष्मी की शादी होने जा रही है और लक्ष्मी की शादी में उसका कन्यादान करेंगे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, वही मायके की भूमिका निभाएगी सरकार, मध्यप्रदेश सरकार की तरफ़ से ही लक्ष्मी की शादी के तमाम इंतजाम किए गए है, जिसमें टेंट से लेकर दहेज और सोने चांदी के जेवर तक तक का खर्चा मंत्री कमल पटेल वहन करेंगे। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को खरगोन में हुए दंगों मे लक्ष्मी मुछाल के परिवार का सब कुछ तबाह हो गया था और 14 अप्रैल को लक्ष्मी की शादी थी, लेकिन दंगों के चलते घर, समान, दहेज सहित खत्म हो जाने के चलते लक्ष्मी की शादी टाल दी गई थी।

यह भी पढ़ें… उज्जैन : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 23 से 27 मई तक भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित

हालांकि लक्ष्मी की शादी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल होना था लेकिन 20 मई को खरगोन जिले का उनका प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। वे शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे शहर में आने वाले थे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर दंगा पीड़ित लक्ष्मी मुछाल की शादी में भी शामिल होने वाले थे। लेकिन किसी कारण वह इस शादी में शामिल नहीं हो पायेगे, जिसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल लक्ष्मी की शादी में अहम भूमिका निभाते हुए कन्यादान करेंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur