बदलने जा रहे हैं गाड़ी के टायर से जुड़े नियम, अब इस डिजाइन के टायर का होगा इस्तेमाल

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। वाहन दुर्घटनाओं से चिंतित सरकार अब गाड़ी के टायर (Tyre Design New Rule) को लेकर गंभीर हुई है। सड़क के सफर को सुरक्षित बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने अब नया नियम बनाया है। इससे पहले सरकार ने कारों में एयरबैग अनिवार्य किया फिर उसकी संख्या को 6 कर दिया। अब सरकार ने गाड़ियों में लगने वाले टायरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नए फैसले के मुताबिक एक अक्टूबर से अब मार्केट में नए डिजाइन के टायर मिलेंगे, भविष्य में इनका ही उपयोग किया जा सकेगा।

ये होगा टायर का नया स्टैण्डर्ड

सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम उठाया है, सड़क परिवहन और सुरक्षा से जुड़े नियमों में लगातार संशोधन और परिवर्तन कर रही केंद्र सरकार ने अब गाड़ियों के टायर के नए मानक (Tyre Design New Rule) तय किये हैं। नए मानक के मुताबिक, गाड़ियों के टायर की गुणवत्ता और डिजाइन अब AIS-142:2019 के अनुरूप होगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....