MP News : 24 फरवरी को किसानों की महापंचायत, आंदोलन की रणनीति बनेगी

Jabalpur News : चुनावी साल में किसान मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के लिए आफत साबित हो सकते हैं जबलपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसानों के मुद्दों पर फरवरी और मार्च में बड़ी पंचायतें होने वाली है जिसमें तय किया जाएगा कि किसानों के मुद्दों पर किस तरह के आंदोलन का आगाज करना है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को रीवा में भी बड़ी पंचायत होगी जिसमें प्रदेश में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

सरकार की नीतियों को लिया आड़े हाथ

उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में अवैध सरकार चल रही है। एमएसपी गारंटी कानून, जमीनों के अधिग्रहण नहरों के रखरखाव और सिंचाई की व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर राकेश टिकैत ने सरकार की नीतियों को जमकर आड़े हाथों लिया। राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि किसानों की खरीदी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। राकेश टिकैत ने एक बार फिर साफ किया है कि एमएसपी गारंटी कानून से कम कोई समझौता नहीं किया जाएगा क्योंकि जब तक देश में एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा तब तक किसानों का कोई फायदा नहीं होने वाला उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में किसानों की जमीनें लेकर जिस तादाद में गोदामों का निर्माण हो रहा है उससे किसानों का नुकसान होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”