JABALPUR- एल्गिन अस्पताल में देर रात मचा हड़कंप, नवजात यूनिट में रुकी आक्सीजन की सप्लाई

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में बच्चों के शासकीय एल्गिन अस्पताल में उस वक़्त अफरा तफरी मैच गई जब अचानक सोमवार की देर रात नवजात शिशुओं के उपचार की गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में आक्सीजन आपूर्ति का दबाव घटने की जानकारी सामने आई, जैसे ही नर्सिंग स्टाफ ने यह खबर अस्पताल प्रबंधन को दी तुरंत चिकित्सकों ने बिना देर किए सुधार कार्य कराया, जिसके बाद आक्सीजन आपूर्ति दुरुस्त हो पाई। जैसे ही आक्सीजन सप्लाई सामान्य हुई सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान एसएनसीयू में 30 नवजात शिशु भर्ती थे।

यह भी पढ़ें… सीएम शिवराज का सख्त रुख- इन कर्मचारियों पर लिया जाएगा बड़ा एक्शन, शासकीय योजनाओं को लेकर बड़े निर्देश

हालांकि घटना के बाद भी हड़कंप की स्थिति बनी रही, सुबह इस घटना की जांच के आदेश दिए गए, प्रबंधन ने इस घटना के पीछे वजह क्या है, इसका पता लगाने जांच के आदेश दिए है, घटना के बाद आक्सीजन आपूर्ति चैंबर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आक्सीजन चैंबर में ताला लगा था इसलिए फिलहाल किसी साजिश की आशंका सामने नहीं आई है। मंगलवार देर शाम जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय पांडे भी एसएनसीयू पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। चिकित्सकों का कहना है कि यदि वाल्व को दुरुस्त न किया जाता तो एसएनसीयू में भर्ती नवजात शिशुओं की जान खतरे में पड़ सकती थी। लंबे समय तक आक्सीजन की कमी बच्चों के लिए गंभीर जोखिम का कारण बन सकती थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur