आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरे बेन स्टोक्स

खेल, डेस्क रिपोर्ट। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार को सन्यास की घोषणा करने के बाद आज डरहम के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए उतर गए है। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए और उनके साथियों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। पिछली साल मानसिक दबाव के चलते खेल से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने वाले स्टोक्स ने यह निर्णय भी ज्यादा व्यस्त कार्यक्रम होने के चलते लिया है।

स्टोक्स अपनी घोषणा के दौरान ही यह साफ कर चुके है कि वह खेल के सबसे लम्बे फॉर्मेट को खेलते रहेंगे। इस बीच इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) में इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने इस फैसले को निस्वार्थ बताया है। उन्होंने कहा, “बेन स्टोक्स को उनके अनुबंध के संदर्भ में वित्तीय प्रभाव पड़ सकता है इसलिए यह एक निस्वार्थ निर्णय है, वह आसानी से टीम का हिस्सा बने रह सकते थे।”

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj