PF खातों में भेजी गई ब्याज की रकम, खाताधारकों को इतना फायदा, ऐसे करें चेक

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने दिवाली 2021 में पीएफ ग्राहकों (PF Employees) के लिए खुशी की बात करते हुए भविष्य निधि खातों में ब्याज जमा (Interest) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहले ही 8.5% का ब्याज क्रेडिट मिल चुका है। हालांकि कुछ लोग अपने खाते में जमा ब्याज राशि को देखने के लिए साइट पर लॉग इन करने में असमर्थ हैं।

EPFO ने एक ट्वीट में कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EPF सदस्यों के लगभग 25 करोड़ खातों में पीएफ की ब्याज दर 8.5 प्रतिशत जमा करने के निर्देश जारी किए हैं।ईपीएफओ ने 30 अक्टूबर 2021 के एक सर्कुलर में ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 60 के प्रावधानों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि सदस्य खातों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर की घोषणा की घोषणा की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi