केंद्र ने किया राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का आग्रह..

mp petrol diesel price hike

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद अब केंद्रीय पेट्रोलियम विभाग ने राज्य से वैट कम करने का आग्रह किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।

अधिकारियों के ही पाज़िटिव होने के बाद मचा हड़कंप, अब दिए जा रहे संपर्क में आने वालों को निगरानी के निर्देश

लंबे समय से आसमान को छू रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को दीपावली की पूर्व संध्या पर एक्साइज ड्यूटी में कम कर राहत देने के केन्द्र सरकार के निर्णय से गुरुवार से पेट्रोल के दाम 5 रू लीटर और डीजल के दाम 10 रू लीटर कम हो जाएंगे। केंद्र सरकार का यह फैसला आम आदमी के लिए बड़ी राहत बन कर आया है। लेकिन इन सबके बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किए हैं और उसके साथ-साथ विभाग की तरफ से भी ट्वीट किए गए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur