Amitabh Bachchan : बिस्किट को हेल्दी बताने पर फंसे अमिताभ बच्चन, NAPI ने मांगा जवाब

Amitabh Bachchan Britannia Milk Bikes :  एक बिस्किट के ब्रांड का विज्ञापन करने के बाद बिग बी अमिताभ बच्चन मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर न्यूट्रिशन एडवोकेसी इन पब्लिक इंटरेस्ट (NAPI) ने उन्हें एक लेटर भेजा है। उनपर मिसलीडिंग विज्ञापन करने का आरोप है। हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन की तरफ से इस लेटर का कोई जवाब नहीं दिया गया है।

ये है मामला

दरअसल पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर उन्होने ने ब्रिटैनिया मिल्क बिकिज़ (Britannia Milk Bikis) को प्रमोट किया था। KBC जूनियर के लिए इस शो और ब्रिटैनिया मिल्क बिकिज़ के बीच टाई-अप हुआ था। शो के बीच बीच में अमिताभ बच्चन इस बिस्किट का प्रचार कर रहे थे और इस दौरान उन्होने ये कहा था कि इस बिस्किट में दूध और आटे की शक्ति है इसलिए ये घर के खाने जितना हेल्दी है। उन्होने कहा कि मांओ के सामने सबसे बड़ी दिक्कत अपने बच्चों को खाना खिलाने में आती है और उनकी मुश्किल का हल है ब्रिटैनिया मिल्क बिकिज़ बिस्किट जो बहुत हेल्दी है। उन्होने कहा था कि ‘बच्चों को अच्छी चीज़ें खिलाने के लिए मां को तरह तरह के तरीके अपनाने पड़ते हैं। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि इतनी मेहनत करने की क्या जरूरत है। ब्रिटैनिया मिल्क बिकिज़ है न। इसके हर एक बिस्किट पैक में एक गिलास दूध और आटे की शक्ति होती है। दूध और आटे की शक्ति से भरे हुए ब्रिटैनिया मिल्क बिकिज़ बिस्किट्स खिलाइये।’ अब इसी विज्ञापन के कारण अब वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।