लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, पेंशन विभाग ने जारी किए आदेश, मिलेगा ग्रेच्युटी-लीव एनकैशमेंट सहित अन्य लाभ

mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के पेंशनर्स (Pensioners) के लिए बड़ी खबर सामने है। दरअसल राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अंतर्गत आने वाली केंद्र सरकार के लापता कर्मचारियों के परिवार को सीसीएस पेंशन नियम (CCS Pension Rules) या सीसीएस EOP नियम (CCS EOP Rules) के तहत लाभ देने का प्रावधान दिया गया है। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

दरअसल कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Personnel, Public Grievances and Pensions Ministry) सहित पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक पेंशनर्स के परिवार को नए पेंशन (Pension) योजना के तहत कई नवीन लाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही ग्रेच्युटी (gratuity), लीव इनकेचमेंट (leave encashment) सहित अन्य लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसका लाभ लाखों पेंशनर्स को मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi