Commonwealth Games 2022 Day 8 : भारतीय पहलवानों के सामने विपक्षी पस्त, हॉकी में हाथ लगी निराशा, लॉन बाउल में दूसरा पदक पक्का, ऐसा रहा भारत का 8वां दिन

खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय पहलवानों ने आखिरकार वो कर ही दिखाया जिसकी उनसे उम्मीद थी। शुक्रवार को अखाड़े में 6 भारतीय पहलवान उतरे और सभी मेडल जीतकर मैट से वापस लौटे। बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और दीपक पुनिया बिल्कुल देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरे और तीनों ने गोल्ड अपने नाम किया। जबकि युवा अंशू मलिक ने सिल्वर के रूप में अपना पहला कामनवेल्थ गेम्स मेडल जीता तो वहीं दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया।

हालांकि, भारतीय महिला हॉकी टीम खराब अंपायरिंग के चलते गोल्ड की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन अभी भी उसके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। इस बीच भारत की पुरुष लॉन बाउल टीम (फोर) और पैरा टेबल टेनिस में भविना पटेल ने भारत के लिए दो और पदक पक्के कर लिए है, बस अब इनका रंग तय होना बाकी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj