गरीबों को फ्री उपलब्ध कराए जाएंगे प्लॉट! CM आवासीय भू अधिकार योजना में इस तरह करें आवेदन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में निर्धन नागरिकों के लिए सरकार द्वारा बड़ी योजना शुरू की गई है। जिसके तहत अब उन्हें फ्री आवासीय प्लॉट (free residential plot) दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया (application process) शुरू कर दी गई है। दरअसल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Chief Minister Residential Land Rights Scheme) शुरू हो गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को फ्री आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं प्लॉट को पाने की पात्रता उन लोगों के पास होगी, जिनका अपना खुद का मकान नहीं है। उनके पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन भी नहीं है।

मुख्यमंत्री आवास एवं अधिकारी योजना का लाभ निर्धन परिवारों को मिलेगा। जिनका नाम 1 जनवरी 2021 को ग्राम के मतदाता सूची में दर्ज होगा, जहां वह रहना चाहता है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की आबादी क्षेत्र में रहने के लिए उस परिवार के पास अपना स्वयं का मकान नहीं होना चाहिए। साथ ही खेती के लिए उसके पास पर्याप्त जमीन नहीं हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi