Gwalior News : बिजली विभाग की मनमानी को लेकर कांग्रेस सड़क पर, ऊर्जा मंत्री से किये सवाल

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। बिजली विभाग (Power Department) द्वारा की जारी मनमानी, अनाप शनाप बिल, वसूली के लिए मारपीट के  खिलाफ कांग्रेस (Congress) सड़क पर उतर आई है। कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को  हजीरा चौराहे पर धरना दिया। कांग्रेस ने कहा कि ग्वालियर तो ऊर्जा मंत्री का गृह जिला है यहाँ उनके विभाग के लोग वसूली के लिए मारपीट कर रहे हैं, अब कहाँ हैं वो?

ये भी पढ़ें – OTT/FILM: नरोत्तम मिश्रा के निर्देश- स्क्रिप्ट दिखाओ, परमिशन पाओ

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार से बकाया बिल की राशि वसूलने गए बिजली विभाग के अधिकारियों और उनके साथ गए सुरक्षा गार्डों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला गर्माता जा रहा है। कांग्रेस इसे लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है।  घटना के बाद कांग्रेस ने अगले ही दिन मुरार में हुरावली क्षेत्र में धरना दिया था जिसका नेतृत्व विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने किया था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....