कर्मचारियों-पेंशनर्स के DA में 4 फीसद की वृद्धि, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, सालाना बढ़ेंगे 27132 रूपए, अक्टूबर में होगा एरियर का भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -
cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र के मोदी सरकार के फैसले के बाद  7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में संशोधित दरों के आदेश जारी कर दिए गए वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब रेल मंत्रालय (Rail ministry) ने भी अपने कर्मचारियों के लिए 4 फीसद महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है इसके लिए रेल मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह दर एक जुलाई 2022 से लागू होंगे।

आदेश के मुताबिक मंत्रालय के दिनांक 05.04.2022 के पत्र आरबीई संख्या 40/2022 (फा.सं. पीसी-VII/2016/I/7/2/1) का संदर्भ लेने और यह कहने का निदेश हुआ है कि राष्ट्रपति यह निर्णय लेते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रेलवे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से मूल वेतन के मौजूदा 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi