अब यात्रियों का डेटा बेचकर पैसा कमाएगी IRCTC? तैयार किया नया प्लान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज सुबह IRCTC के शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखी गई है। BSE पर आज IRCTC के शेयर की शुरुआत 712 रुपए से हुई थी जो थोड़ी ही देर में 746.75 रूपए पर पहुंच गया। IRCTC के शेयर में आए इस उछाल की वजह कंपनी का एक नया प्लान बताया जा रहा है।

अपने नए प्लान के मुताबिक इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग आर्म मोनेटाइजेशन के जरिए 1000 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करने का प्लान बना रही है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। किन खबर सामने आने के बाद यूजर्स में डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर कई सवाल देखे जा रहे हैं। टेंडर में इस बात की जानकारी दी गई है कि IRCTC एक कंसल्टेंट नियुक्त करने वाली है, जो उन्हें डेटा मोनेटाइजेशन के बारे में सलाह देगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।