Hero ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO VIDA V1, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट।  दो पहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज शुक्रवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कदम रखते हुए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा V 1 (Hero Vida V 1) लॉन्च (Electric Scooter HERO VIDA V1 Launched) कर दिया। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट HERO VIDA V1 PRO और HERO VIDA V1 PLUS  के साथ लॉन्च किया है।

घरेलू मार्केट में इनसे मुक़ाबला

एक्सपर्ट के मुताबिक हीरो के इन नए और पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V 1 का घरेलू मार्केट में मुकाबला  TVS iQube, Ather Energy, Hero Electric और Ola Electric जैसे स्कूटर्स से होगा।  इस ई-स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....