Cheetah In MP : 70 साल बाद देश में दिखेंगे चीते, जन्मदिन पर PM Modi देंगे चीता युग का तोहफा, संख्या 500 होने पर सफल होगा पुनर्व्यवस्थापन

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन (PM Modi birthday) 17 सितंबर पर देश को चीता का तोहफा (Cheetah in MP) देंगे। कुछ ही देर में नामीबिया से स्पेशल प्लेन के जरिए चीते ग्वालियर पहुंचेंगे। इससे पहले भारत में 1948 में आखिरी बार चीते को देखा गया था। इसके बाद इसे विलुप्त घोषित कर दिया गया था। अब 70 साल के बाद भारत का इंतजार समाप्त होने वाला है।

सुबह 8:00 बजे नामीबिया से चीते भारत की जमीन पर कदम रखेंगे। 24 लोगों की टीम द्वारा चीता ग्वालियर एयरवेस में उतारा जाएगा। जिसके बाद ही स्पेशल प्लेन से इन्हें बाहर निकालकर इनका रुटीन चेकअप किया जाना है 9:00 बजे चीता को कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9:30 बजे कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे। उनके साथ नरेंद्र सिंह तोमर कूनो में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। रुटीन चेकअप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे तीनों चीजों को खोलकर बाहर से आए चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में रिहा करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi