असिस्टेंट कमिश्नर के बेटे ने 8वीं मंजिल से कूदकर की Suicide, ग्रिल के पास लिखा मिला “सॉरी है”

झांसी, डेस्क रिपोर्ट। असिस्टेंट कमिश्नर के 12वीं में पढ़ने वाला बेटे ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना के समय कौस्तुभ की छोटी बहन घर पर थी पेरेंट्स घर पर नहीं थे। सोसायटी के गार्ड की सूचना पर राजीव शाक्य घर पहुंचे और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन ग्रिल के पास “सॉरी है” लिखा जरूर मिला है।

जानकारी के मुताबिक इटावा के रहने वाले राजीव शाक्य झांसी की पॉश रॉयल सिटी में रहते हैं, वे सेल्स टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं , उनका फ़्लैट चौथी मंजिल पर है।  वे गुरुवार की रात अपने साढ़ू के निधन के चलते रात करीब पौने बारह बजे पत्नी के साथ नोयडा जाने के जाने के लिए निकले थे। घर पर उनकी छोटी बेटी, भाई की बेटी और बेटा कौस्तुभ था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....