Ujjain : महाकाल मंदिर उमा सांझी महोत्सव की हुई शुरुआत, होंगे ये खास कार्यक्रम

ujjain

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) का विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज घट स्थापना के साथ पांच दिवसीय उमा शांति महोत्सव की शुरुआत की गई है। आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारी द्वारा दोपहर में रंगोली के रंग से उमा सांझी सजाई जाएंगी। साथ ही उसके बाद कार्यक्रम में ग्वालियर के बालकृष्ण महाराज ढोली बुआ नारदीय कीर्तन से शाम 5:00 बजे कथा करेंगे। बाद में फिर 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मंदिर के पास टनल की छत पर की जाएगी। वहीं बाद में बाबा महाकाल की संध्या आरती होगी और इक्कीस ब्राह्मणों द्वारा वसंत पूजा करवाई जाएगी।

उज्जैन: नहाते समय शिप्रा में डूब रहा था युवक, होमगार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।