MP : 5 करोड़ हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, अन्न उत्सव में पात्र परिवारों को मिलेगा निशुल्क राशन, शासन की बड़ी तैयारी

Kashish Trivedi
Published on -
Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) आज प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात देगी। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव पर आज अन्न उत्सव (Ann utsav) मनाया जा रहा है। जिसमें 5 करोड़ से अधिक हितग्राहियों को छह माह तक निशुल्क खाद्यान्न (free food grains) उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सातवें चरण की अवधि अप्रैल से सितंबर तक के लिए जारी की गई है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 5 करोड़ हितग्राहियों को नियमित राशन उपलब्ध कराए जाएंगे। अब पात्रता पर्ची धारी सभी जरूरतमंद सितंबर माह तक निशुल्क राशन ले सकेंगे। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लोगों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह के आधार पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए उन्हें उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से राशन का वितरण किया जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi